ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए सरकार ने योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ाने एवं बिचौलियों को हटाने के लिए आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करना अनिवार्य कर दिया है। अब आपको आधार संबंधी समस्त सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए इसे यूआईडीएआई के साथ रजिस्टर करवाना होगा। कुछ सुविधा ऐसी है जो आप लेने जायेंगे तो रजिस्टर मोबाइल नंबर पर सेवा प्रदाता एक OTP भेजता है। तो यदि आपको अपना मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर नहीं है तो निश्चित ही आप यह जानना चाहते होंगे कि अपने Aadhar Card Se Mobile Number Link Kaise Kare और इसकी क्या प्रक्रिया तथा नियम है।
आज के इस लेख में हम जानेंगे Aadhar Card Se Mobile Number Link Kaise Kare साथ ही अपडेट करने के तरीके, नंबर रजिस्टर करने के लिए आवश्यक कागजात आदि से सम्बंधित पूरी जानकारी।
Aadhar Card Se Mobile Number Link Kaise Kare ऑनलाइन घर बैठे लिंक करें।।
हमारे सभी पाठक बंधू चाहे तो आसानी से आधार कार्ड के इस सीधे लिंक – https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करके भी अपने आधार कार्ड में, अपने मोबाइल नंबर को लिंक कर सकते है।
Aadhar Card Mobile Number Link – संक्षिप्त परिचय:
- आर्टिकल का नाम आधार कार्ड को मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
- उद्देश्य मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर लोगों को सुविधा से जोड़ना
- लाभार्थी भारतीय नागरिक
- आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन तथा ऑफलाइन
- कितनी फी पचास रुपए
- आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/
Aadhar Card Se Mobile Number Link Method (Stpe By Step)
बैंक ने भी सभी खाता धारकों के लिए आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।किसी लाभुक को लाभ देने के लिए अब सरकार ने डीबीटी ट्रांसफर द्वारा आवेदक को योजनाओं का लाभ सीधा उनके आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। आप चाहे तो इसकी जानकारी घर बैठे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको मिले जायेगी।
आधार को मोबाइल नम्बर लिंक से लिंक करने के लिए दो तरीकों का पालन कर सकते है। या तो आप अपने नजदीक के टेलीकॉम सेंटर या आधार रजिस्ट्रेशन केंद्र पर जाकर, अथवा UIDAI टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके।
1.केंद्र पर जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट तरीका
- आप अपने नजदीक के आधार सेंटर या मोबाइल नेटवर्क केंद्र विजिट करे।
- अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी और मोबाइल जिसको आधार से लिंक करना हैं, उसे रख ले।
- सेंटर कर्मचारी को मोबाइल नंबर बताये कर्मचारी आपके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजेगा।
- आपको नंबर वेरीफाई करने के लिए कर्मचारी को ओटीपी को बताना होगा।
- वह आपके फिंगर प्रिंट (अंगूठे का निशान) को वेरिफिकेशन करेगा।
- आपको मोबाइल पर कन्फर्मेशन एसएमएस आएगा जिसमे कुछ घंटो का समय भी लग सकता है।
- जिसके जवाब में Yes के लिए (Y) टाइप कर करना है और उसे सेंड कर देना है।
- इस प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जाएगा।
2.ऑनलाइन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट तरीका
- सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे।
- इसका होम पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Get Adhaar वाले सेक्शन में “Book an Appointment” के विकल्प को चुने।
- अब इस आपको “Proceed to Book Appointment” वाले बटन का चुनाव करे।
- उसके बाद मोबाइल नंबर डाले और दिए गए कैप्चा कोड को फील करे और “Send OTP” विकल्प को दबाए।
- सत्यपित करने के लिए मोबाइल पर प्राप्त OTP को डाले और “Submit OTP & Proceed” वाले बटन पर क्लीक करे।
- पुनः अब आपको “Update Adhaar” विकल्प को चुनना होगा।
- अब जो पेज होगा उसमे अपना नाम और 12 अंको का आधार नंबर दर्ज करे तथा
- “What Do You Want To Update” सेक्शन में मोबाइल नंबर का चुनाव करे तथा “Proceed” पर क्लीक करे।
- अब अपने मोबाइल नंबर को डाले और “Send OTP” पर क्लीक करे।
- प्राप्त OTP को सत्यपित करके “Save and Proceed” बटन दबा दें।
- दिए हुए चेक बॉक्स को टिक करके “Submit” बटन दबा दें।
- इसके बाद “बुक अपॉइंटमेंट” विकल्प को दबाना है।
- मांगी गई जानकारी भर कर “बुक अपॉइंटमेंट” का प्रिंट कर ले।
- इसी से आपको अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना है।
Aadhar Card Se Mobile Number Link Important Link
Aadhar Card Official Website Click-Here
Direct Link Aadhar Se Mobile Number Click-Here
Aadhar Card Track Service Request Click-Here
अपना मोबाइल नंबर आधार से क्यों रजिस्टर होना जरुरी है ?
इसके साथ ही मोबाइल नंबर लिंक आधार के द्वारा आप सरकारी अनेक प्रकार की योजनाएँ जैसे-- प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, वृद्धा पेंशन योजना की E-Kyc कर सकते है। यदि कोई मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है, तो आपका E-Kyc नहीं हो पाएगा। जिससे आप इन योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाएंगे।
अतः आधार कार्ड से जुड़े सभी सेवाओं का लाभ के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है।
Required Documents For Mobile Number Link In Aadhaar
Aadhar Card Me क्या – क्या अपडेट हो सकता है –
- Fresh Aadhaar enrolment
- Name Update
- Address Update
- Update Mobile No.
- Update Email ID
- Date of Birth
- Biometric (Photo Fingerprints) आदि।
उपर बताए सभी विकल्पों को आप आसानी से घर बैठे अपडेट कर सकते है।
Aadhar Card Se Mobile Number Link Kaise Kare
इसे भी पढ़े-👉 Aadhar Card Download Kaise Kare ।। बस दो मिनट और हो गया डाउनलोड।।
Aadhar Card Se Mobile Number Link Offline Method
निष्कर्ष:
आर्टिकल के अन्त में, हमें उम्मीद है कि, आप सभी को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको पसंद हो तो इसे अपने दोस्तों रिस्तेदारो में शेयर जरुर करे। यदि आपके मन में इससे जुड़ी कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखे।
आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,
संबंधित प्रश्न (FAQs)
प्रश्न: घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?
उत्तर: मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए अपने ब्राउज़र में इसके ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in को ओपन करें। पुनः वहाँ आपको Book An Appointment लिखा दिखेगा उस पर क्लीक करें। अब आप शहर या राज्य को चुने और Proceed to Book Appointment वाले बटन पर क्लिक करे। मोबाइल के ओटीपी से वेरिफाई करें और फॉर्म में मोबाइल नंबर डालकर सबमिट कर दें।
प्रश्न: क्या हम एक मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं?
उत्तर: आप अपने एक मोबाइल नंबर से एक से अधिक आधार लिंक कर सकते है, संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
उत्तर: आपके आधार से कितने सिम चल रहे है इसका पता आपको टेलीकॉम विभाग की वेबसाइट पर विजिट करने पर होगा। उस पर अपने मोबाइल नंबर को डालना है। मोबाइल पर जो OTP प्राप्त होगा उसके द्वारा वेबसाइट में Verify होगा। आपको आप के आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं इसकी जानकारी दिख जाएगी।
प्रश्न: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने में कितना समय लगता है?
उत्तर: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने में एक हप्ता से दो हप्ते तक का समय लगता हैं। कभी कभी कुछ तकनिकी समस्या होने पर आपको 90 दिन का भी समय लग सकता है।
सूचना-: ऐसी और इसी तरह के और भी अन्य पुरानी तथा नई सरकारी केन्द्रीय या राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना के बारे जानकारी के लिए हमारा प्रयास जारी है ताकि आप तक सही सटीक एवं सत्यपरक तथा जन उपयोगी जानकारी आप सभी के चहेते वेबसाइट Hindibihar.com के माध्यम से आप सभी पाठकों पहुंचाते रहेंगे।