Bihar Kushal Yuva Program एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से सरकार 15 से 28 वर्ष के बीच के आयु वाले होनहार व पढ़े-लिखे नवयुवकों को संचार कौशल, जीवन कौशल तथा बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स की ट्रेनिंग के माध्यम से रोजगार दिलाएगी ताकि पढ़े-लिखे नवयुवक या नवयुवती बेरोजगार की श्रेणी में नहीं रहे। आप स्वयं अपने दम पर अपने जीवन के भविष्य को सुधार सके। ये मौका आपको सरकार दे रही है। आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है।
Bihar Kushal Yuva Program: Apply Online लाभ उदेश्य और पात्रता।।
इसी प्रकार सरकार ने राज्य के होनहार छात्रों के लिए जो 10th और 12th में अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण हो चुके है उन छात्रों को अपने शिक्षा को और बढ़ाने तथा स्किल विकाश करने के लिए फ्री लैपटॉप दिया जायेगा।
जब युवा वर्ग के पास अपना स्किल होगा तो उन्हें आसानी से रोजगार प्राप्त होगा और वह स्वयं आत्मनिर्भर बन सकेंगे जिससे वे अपना तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर परिवार में खुशहाली ला पाएंगे। इस तरह यह योजना युवाओं के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकती है।
बिहार कुशल युवा कार्यक्रम: युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम:
बिहार सरकार का "कुशल युवा कार्यक्रम" युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करता है। यह कार्यक्रम युवाओं को विभिन्न कौशल में प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाता है।आज के इस लेख में हम बात करने वाले है Bihar Kushal Yuva Program क्या है, इसके क्या लाभ उदेश्य और पात्रता है।
Kushal Yuva Program Highlight:
- आर्टिकल का नाम: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम
- लेख का प्रकार: सरकारी योजना
- योजना का नाम: बिहार कुशल युवा प्रोग्राम
- किस के द्वारा: बिहार सरकार
- योजनालाभुक: बिहार के शिक्षित नवयुवक
- योजना का उदेश्य: बेरोजगारी को कम कर रोजगार के नए अवसर का निर्माण करना
- योजना राज्य: बिहार
- आवेदन तरीका: ऑनलाइन / ऑफलाइन
- विभागीय वेबसाइट: https://skillmissionbihar.org
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का मुख्य उदेश्य:
कुशल युवा कार्यक्रम योजना बिहार के सभी बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने में सफल रहा है, और इसने अनेक क्षेत्रों में कुशल युवा शक्ति की मांग को पूरा कर रहा है। जिससे उत्पादन पर अवश्य ही सार्थक असर पड़ेगा। कुल मिलकर यह अपने उदेश्य में सफलता की ओर आगे बढ़ रहा है।
अतः इस तरह से यह योजना युवा वर्ग के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी। जिसका दूरगामी परिणाम भविष्य में दिखाई देगा। हमारा बिहार भी कौशल निपुण राज्य की श्रेणी में गिना जायेगा और यहाँ भी उद्योग धंधे का विकाश जरुर होगा।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम आकड़ा:
कुल प्रवेश: आकड़ा स्रोत के अनुसार 27 अगस्त 2024 तक
कुल 25,64,803 से अधिक शिक्षार्थी नामांकित किये गए है।
स्वीकृत प्रशिक्षण केंद्र: पुरे बिहार राज्य में 1,875 केंद्र कार्यरत है।
योजना कार्यक्रम शुभारंभ: 16 दिसंबर 2016 को शुरू हुआ था।
शुरुआती समय: में योजना कार्यक्रम शुभारंभ 48 केंद्रों और 1,978 शिक्षार्थी के साथ हुआ था।
वर्तमान कवरेज: बिहार के सभी 38 जिलों में 534 ब्लॉकों में स्वीकृत केंद्र संचालित हो रहे हैं।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम से लाभ:
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आपको मुफ्त में कार्य करने हेतू लैपटॉप भी दिया जायेगा। रजिस्ट्रेशन के समय आपको एक हजार रूपए का शुल्क के रूप में देना है, जो आपको प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद वापस होगी। इस योजना का लाभ राज्य के सभी निवासी उठा सकते है और वह स्वयं अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा आवेदन कर सकते है।
इसे भी जाने:👉 Aadhar Card Se Mobile Number Link Kaise Kare ऑनलाइन घर बैठे लिंक करें।।
योजना लाभ का फैलाव होने पर राज्य में बेरोजगारी की संख्या में गिरावट आएगी और युवाओं के अंदर तकनिकी सहायता प्राप्त होगी जिससे उन्हें रोजगार पाने में सहायता मिलेगी जिससे उनका विकाश होगा, और हमारा राज्य भी समृद्ध होगा जिससे बिहार से पलायन रुकेगी। लोगो को अपने क्षेत्र में रोजगार की प्राप्ति हो सकेगी।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए पात्रता:
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम आवेदन हेतू आयु सीमा (Category Wise Age Limit):
- सामान्य वर्ग 15 से 28 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग 15 से 31 वर्ष
- एससी/एसटी 15 से 33 वर्ष
- पीडब्ल्यूडी 15 से 33 वर्ष
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए फी: लाभार्थी को इस योजना में ट्रेनिंग लेने के लिए आवेदन करते समय ₹1000 की सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी। जो राशि आपको कोर्स की ट्रेनिंग सही तरीके से पूरी होने के बाद वापस की जाएगी। आपको यह राशि प्रशिक्षण उपरांत एक माह के अंदर आपके खाते के माध्यम से प्राप्त होगा।
जो लोग भी किसी कारणवश ट्रेनिंग कोर्स को बीच में छोड़ देते है या फिर अपने तीन बार के प्रयास में सफलता हासिल नहीं कर पाते है। वैसे अभ्यर्थी का लिया गया शुल्क वापस नहीं होगा। ऐसे मुझे आशा है कि बिहार के नवयुवक बहुत मेघावी है व जुझारु होते हैं। अतः आप मेहनत करे सफल अवश्य होंगे।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का ऑनलाइन आवेदन तरीका:
कुशल युवा प्रोग्राम आवेदन तरीका:
- सबसे पहले बिहार स्किल डेवलोपमेन्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है,
- जिसका लिंक हमने इसी आर्टिकल में दिया है।
- इस पर क्लीक करते ही आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे।
- जहाँ आपको Bihar Kushal Yuva Program का विकल्प दिखेगा उस पर क्लीक करे।
- अब आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा।
- इस पर आपको क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन वाले बटन को क्लिक करे।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो पेज होगा उसमे आपसे कुछ जानकारी माँगी जाएगी जैसे
- आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि को सही तरीके से भरे।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करे।
- और Submit Now बटन पर क्लीक करे।
इन सारे तरीको के अनुसार हो गया आपके बिहार कुशल युवा प्रोग्राम आवेदन की पूरी प्रक्रिया।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम में लगने वाले डाक्यूमेंट्स:
यदि आप भी बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण है, तथा इस योजना लाभ के लिए पात्र है और आवेदन करना चाहते है, तो आपके पास नीचे बताये गए सभी जरुरी कागजातों का होना जरुरी है।- आवेदक का आधार कार्ड
- आपके जाति का प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- एक वैध मोबाइल नंबर
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आवासीय प्रमाण-पत्र
- बारहवीं कक्षा का अंकपत्र
Conclusion निष्कर्ष: बिहार कुशल युवा कार्यक्रम का महान कार्य या उद्देश्य राज्य के युवा वर्ग को रोजगार के योग्य बनाना है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को विभिन्न तरह के कौशल का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे वे अपनी नौकरी की संभावनाओं को बेहतर बना सकें। यह कार्यक्रम रोजगार में सुधार, युवाओं के आत्मनिर्भरता और राज्य की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है। तो आप भी इसका लाभ अवश्य ले।
आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,
Bihar Kushal Yuva Program (FAQs)
प्रश्न:- कुशल युवा प्रोग्राम में कितने कोर्स होते हैं?
उत्तर:- इस प्रोग्राम के तहत सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग, लाइफ स्किल तथा बेसिक कंप्यूटर लिटरेसी कोर्स आदि में प्रसिक्षण दिया जायेगा।
प्रश्न:- बिहार कुशल युवा प्रोग्राम क्या है?
उत्तर:- बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 15-25 वर्षों के आयु वर्ग के सभी युवाओं को दक्षता बढ़ाने के लिए उन्हें विभिन्न रोजगार परक कौशलों का प्रशिक्षण दिलाने के लिए बिहार सरकार के स्किल डेवलपमेंट मिशन (बीएसडीएम) की एक बेहतर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
प्रश्न:- KYP में क्या सिखाया जाता है?
उत्तर:- इस कार्यक्रम में नवयुवकों को बेरोजगारी दूर करने के लिए उन्हें तकनीकी और पेशेवर प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य नवयुवकों के लिए नए रोजगारउपलब्ध कराना है और उन्हें आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए तैयार करना है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे Share जरूर करें।
महत्वपूर्ण सूचना: इसी तरह के और केन्द्र या राज्य सरकार के द्वारा जनहित में जारी किये गए सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आप चहेता वेबसाइट Hindi Bihar.Com पर विजिट करते रहे। जिसके माध्यम से हम सदा आपके समक्ष हमेशा नई जानकारी लेकर उपस्थित होता रहूँगा। तो आप सब अपना स्नेह और प्यार बनाये रखे और इस वेबसाइट को फॉलो करे।