Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना केंद्र सरकार की एक हुनर योजना है। जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा वर्ष 2015 में की गयी थी। Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana के द्वारा सरकार भारत में दसवीं या बारहवीं पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को स्किल दिलाना चाहती है, ताकि अपने देश से बेरोजगारी दूर हो सके तथा इससे प्रशिक्षण पाकर वे खुद अपने पैरो पर खड़े हो सके। जब उनके पास स्किल होगी, तो उन्हें नौकरी मिलने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ में देश की अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगी जिससे हमारे जीवन में खुशियाँ फैलेगी। 


Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 2025 Benefit, Registration, Online Apply

हमारे देश में बढ़ते बेरोजगारी की संकट को कम करने के लिए समय-समय पर सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जाता रहा है। जिसके लिए सरकार अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन करती है। वर्तमान में भी केंद्र सरकार के द्वारा कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण वैसे छात्रों को निशुल्कदिया जाएगा जो पढ़ कर बेरोजगार है और मालिये हालत के कारन वे आगे पढाई नहीं कर सकते है। 

 वैसे सभी इच्छुक लाभार्थी इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkvyofficial.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,और इससे प्रशिक्षण पा सकते है।

 आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया से भी अवगत करवायेंगे। तो पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।  


Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Overview


  • योजना का नाम                 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • किसके द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
  • योजना का विभाग                 कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
  • कब शुरु की गयी                 15 जुलाई 2015
  • योजना का उद्देश्य                 युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देना।
  • योजना का बजट               12 हजार करोड़
  • योजना का आवेदन मोड  ऑनलाइन
  • टॉल फ्री नंबर                       08800055555 
  • आधिकारिक वेबसाइट          https://www.pmkvyofficial.org/

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एक परिचय तथा उदेश्य  

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) को प्रधानमंत्री यूथ ट्रेनिंग प्रोग्राम के नाम से भी सम्बोधित किया जाता है। इस योजना की शुरुआत जुलाई 2015 में हुई थी। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण (ट्रेनिंग) देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों को रोजगार मुहैया कराना है जो किसी कारणवश अपनी पढाई बीच में ही (स्कूल) छोड़ देते हैं। इस योजना में ट्रेनिंग की अवधि तीन महीने, छह महीने और एक साल तक के लिए होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिसकी मान्यता पूरे देश में है।

 इसका मुख्‍य उद्देश्‍य देश में सभी युवा वर्ग के कौशल का विकाश कर निखारना है, ताकि वे अपनी योग्‍यतानुसार रोजगार पा सके। इस योजना के फैलाव के लिए सरकार ने देश के टेलिकॉम कंपनियों को अपने साथ जोड़ रखा है। ये मोबाइल कंपनियां मैसेज के द्वारा इस योजना को सभी लोगों तक पहुंचाने का कार्य करती हैं। यही कंपनियां आवेदक को मेसेज के द्वारा टोल फ्री नंबरउपलब्ध करेगी। आपको इस टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल करना होगा। 

 जैसे ही आप मिस कॉल करते है. तो आपको एक फोन आएगा इसके बाद आप आईवीआर सुविधा से जुड़ सकते है।इसके बाद उम्मीदवार को अपनी जानकारी भेजनी होगी। ये जानकारी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के सिस्टम में सेव कर दी जाएगी। इसके बाद आपको आपके निकट के प्रशिक्षण केंद्रों से जोड़ दिया जायेगा।


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लाभ

  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की सहायता वैसे मेघावी छात्रों के लिए है जिन्होंने किसी कारणवश अपनी पढाई बीच में ही छोड़ चुके है परन्तु कम से कम 10वी या 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण है, उन सभी को प्रशिक्षण दिया जायेगा। 
  • भारत के बेरोजगार युवाओं को मुफ्त में प्रशिक्षण तथा प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण के पूरा हो जाने के बाद उन्हें एक प्रमाण पत्र दिया जायेगा जिससे उन्हें एक कर्मचारी के तौर पर काम करने का मौका पा सकता है।
  • इस प्रशिक्षण को प्राप्त कर लेने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त कराने का यह सबसे बेहतर विकल्प है।
  • इस योजना का लाभ दिलाने के लिए देश के हर राज्यों में अलग-अलग प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे।
  • प्रशिक्षिण से प्राप्त प्रमाण पत्र की मान्यता भारत के सभी राज्यों में मान्य होगी।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2025 (रजिस्ट्रेशन) की विशेषताएं

बेरोजगारी हटाने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा इस योजना के तहत आवेदनकर्ता के प्रशिक्षण के समाप्त हो जाने के बाद उन्हें प्रोत्साहन राशि के तौर पर 8/- हजार रूपये दिए जायेंगे। आवेदनकर्ता अपनी रूचि के अनुसार जिस क्षेत्र के लिए भी प्रशिक्षण लेना चाहते है, उस क्षेत्र के लिए आवेदन कर सकते है। उनके योग्यता के अनुसार ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 कुछ लोग काम तो जानते है अर्थात उस काम में निपूण होते है लेकिन उनके पास अपनी योग्यता से सम्बंधित प्रमाणित दस्तावेज नहीं होते है जिस कारण वो किसी और रोजगार को अपना लेते है जिससे उनकी कुशलता कम और अरुचिकर होती है। 

 इस योजना द्वारा वे अपने क्षेत्र को चुन सकते है, जो प्रशिक्षण को बढ़ावा दे सकता है। प्रशिक्षण के उपरान्त आपको एक परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में पास हो जाने पर प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। प्रमाण पत्र सभी राज्यों के लिए मान्य होगा।


 Also Read :   👉 Bihar-Ration-Card-List 


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हेतू दस्तावेज 

  • आपका पैन कार्ड 
  • बैंक खाता 
  • विद्यालय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आधार कार्ड 
  • वैलिड मोबाइल नंबर 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए पात्रता 

यह योजना वैसे मेघावी छात्रों के लिए है जिन्होंने किसी कारणवश अपनी पढाई बीच में ही छोड़ चुके है परन्तु कम से कम वही पात्र होंगे। 
  • 10वी या 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण है। 
  • भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • यह योजना केवल उन्ही लोगो के लिए है जो बिलकुल वेरोजगार है। और उनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है।  

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana  Registration 2023

जो कोई भी इस पी एम कौशल विकास स्कीम के द्वारा ट्रेनिंग करने के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें नीचे बताये गए तरीके को पालन करना होगा। पुरे स्टेप को ध्यान से पढ़े और जानकारी अच्छी लगे तो लोगो की सहायता कर मदद करे।

  • सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट अपने ब्राउज़र में ओपन करे। आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा।

  • होम पेज पर आपको Quick Link का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस में से Skill India का चुनाव करना है। और इस विकल्प पर क्लिक करना है।

  • अब जो आपके सामने नया पेज खुला जायेगा। जहाँ आपको  Register as a Candidate का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा। जिसपर आपको क्लिक करना है।

  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन हेतू फॉर्म खुल जायेगा। फॉर्म में माँगी गयी सभी जानकारी को पूर्णतः सही तरीके से दर्ज करे। इसमें आपको अपना  सामान्य जानकारी, निवास स्थान, किस क्षेत्र में ट्रेनिंग लेना चाहते है आदि दर्ज करनी होती है जिसे आप आराम से कर सकते है।

  • फॉर्म को भरने के बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है। 
  • आपका पंजीकरण सफल हो जमा हो जायेगा। 
  • अब आप लॉगिन करे, लॉगिन करने के लिए आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन फॉर्म  खुल जायेगा। इस फॉर्म में आप यूजरname तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन हो ले। 
  • और इस तरह से आपका इस योजना हेतू पंजीयन पूरा हो जायेगा।   

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Courses List

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अनुसार बहुत सारे कोर्सो का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसकी कुछ विवरणी निचे दी गई है। यदि आप बेरोजगार है और आप चाहते है प्रशिक्षण पाना तो इस कोर्स में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी क्रिया इस लेख में बताई गई है, उसे ध्यान से पढ़े और रजिस्ट्रेशन करे।

  1. इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स, आईटी कोर्स, आयरन तथा स्टील कोर्स
  2. एंटरटेनमेंट मिडिया कोर्स, रबर कोर्स रिटेल कोर्स माइनिंग कोर्स
  3. लाइफ साइंस कोर्स, परिधान कोर्स, सुंदरता तथा वेलनेस कोर्स
  4. स्किल काउंसलिंग फोर प्रश्न विद डिसेबिलिटी कोर्स
  5. हॉस्पिटेलिटी कोर्स तथा स्वास्थ्य देखभाल कोर्स, 
  6. सिक्योरिटी सर्विस कोर्स, टूरिज्म कोर्स
  7. कृषि कोर्स, फ़ूड प्रोसेसिंग कोर्स, निर्माण कोर्स
  8. बीमा बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स, मोटर वाहन कोर्स 
  9. प्लम्बिंग कोर्स, निर्माण कोर्स, पावर इंडस्ट्री कोर्स
  10. लॉजिस्टिक्स कोर्स, जेम्स ज्वेलर्स कोर्स
  11. फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स आदि।  

योजना में पंजीयन वास्ते ट्रेनिंग सेंटर कैसे ढूंढे?

  • इसके लिए आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे।
  • आपके सामने इसका होम पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आपको Find a Training Centre वाले विकल्प पर क्लिक करना है। 
  • जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। आपको इसमें सर्च बाय सेक्टर, सर्च बाय जॉब रोल, सर्च बाय लोकेशन में से कोई  एक चयन करना है।
  • और सबमिट के बटन पर क्लिक करे।
  • आपके सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने ट्रेनिंग सेंटर संबंधित सारी जानकारी खुलकर आ जाएगी।

टॉल फ्री नंबर या सहायता नंबर 

यदि आपको इस योजना का लाभ लेने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप इसके मंत्रालय के द्वारा जारी किये गए टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर सहायता पा सकते है।

  1. सहायता संख्या        08800055555 
  2. ईमेल एड्रेस             pmkvy@nsdcindia.org  

कौशल विकास योजना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर 


1. प्रश्न: कौशल विकास योजना में कौन कौन से कोर्स होते हैं?

उत्तर: कौशल विकास योजना के तहत युवा कंट्रक्शन, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फर्नीचर और फिटिंग, हैंडीक्रॉफ्ट, जेम्स और जूलरी, लेदर टेक्नोलॉजी के साथ ही 40 अन्य प्रकार की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना के अनुसार पुरे देश में 5 हजार ट्रेनिंग केन्द्रों पर 32 हजार ट्रेनिंग पार्टनर्स के जरिए भारत के युवाओं को कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

 

2. प्रश्न: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से कैसे जुड़े?

उत्तर: आपको इसके लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। जिसके तहत आप इलेक्ट्रॉनिक, हार्डवेयर, फिटिंग इत्यादि जैसे अन्य क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। इसके सफल कार्यान्वयन के लिए सरकार द्वारा कई टेलीकॉम कंपनियों को जोड़ा गया है।


3. प्रश्न: प्रधानमंत्री कौशल योजना क्या है? 

उत्तर: इस योजना में सभी बेरोजगार युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिस से कि उनके कार्य कुशलता में वृद्धि हो और भविष्य में उनके लिए रोजगार के नए अवसर मिल सके।


4. प्रश्न: कौशल विकास योजना में कितना पैसा मिलता है?

उत्तर: सरकार द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण पूरा कर लेने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र के साथ-साथ 8000 रुपये की राशि भी प्रदान करेगी।


Conclusion सारांश:


इस आर्टिकल मे, हमने आप सभी पाठको को Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana से सम्बन्धित पूरी जानकारी विस्तार से बताया है। ताकि अगर कोई बेरोजगार है और इस योजना द्वारा अपना स्किल का विकास करना चाहता है और इस ट्रेनिंग को प्राप्त कर रोजगार में आना चाहता है तो वह कैसे इसका लाभ ले। इसके साथ ही इसके ऑनलाइन आवेदन करने की सभी प्रक्रिया, इसके लिए जरुरी कागजात, Courses List को भी आसान भाषा में बताई गई है। 

इससे सम्बंधित आपके मन में उठ रहे हर तरह के सवालों के जबाब को पूरा हल करने का प्रयास किया गया है। ताकि इसके आवेदन के विशेषता के सम्बन्ध की पूरी जानकारी से आप अवगत हो सके। फिर भी अगर आपके मन में Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana से सम्बन्धित कोई अन्य प्रश्न है, तो हमें सन्देश बॉक्स में लिख सकते है हम उत्तर करेंगे।


आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद, 


महत्वपूर्ण सूचना:  इसी तरह के और केन्द्र या राज्य सरकार के द्वारा जनहित में जारी किये गए सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आप चहेता वेबसाइट Hindi Bihar.Com पर विजिट करते रहे। जिसके माध्यम से हम सदा आपके समक्ष हमेशा नई जानकारी लेकर उपस्थित होता रहूँगा। तो आप सब अपना स्नेह और प्यार बनाये रखे और इस वेबसाइट को फॉलो करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.