आज के जमाने में जब सब कुछ ऑनलाइन और डिजिटल रुप में उपलब्ध है, तो बिहार सरकार ने भी राज्य के भू स्वामिओं के सुबिधा के लिए एक और सेवा LPC Online Apply Bihar शुरु की है। जिसके माध्यम से आप अपने जमीन के मालिकाना हक के तहत Land Possession Certificate के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके आवेदन की स्तिथि जान सकते है साथ ही इसके बन जाने के आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है। इस पोस्ट में हम जानेंगे LPC क्या है और इसका उपयोग कहा होता है, और LPC Online Apply आप खुद से घर बैठे कैसे कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े और इसका लाभ उठाये। आज इस लेख में आपको पुरे विस्तार से LPC Online Apply Bihar 2023 के बारे में जानकारी मिलेगी।
LPC Online Apply Bihar 2023 ये है पूरी आवेदन & स्टेटस चेक प्रक्रिया।।
आपको यह ध्यान रखना है कि, Bihar LPC Online Apply 2023 करने के समय कुछ दस्तावेजो की जरुरत होगी उसको पहले से तैयार रखना होगा। इसमें लगने वाले Document List को हमने इस लेख मे बताया भी है, ताकि आप इन सभी दस्तावेजो को पहले से तैयार कर सकें और आसानी से आवेदन कर सकें।
Bihar LPC Online Apply 2023 – एक नजर में:-
- पोस्ट का नाम Bihar LPC Online Apply 2023
- पोस्ट का प्रकार सरकारी योजना
- विभाग का नाम राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
- आवेदन का माध्यम ऑनलाइन
- बनने में लगने वाला समय दस दिन
- आवेदन शुल्क बिल्कुल फ्री
- ऑफिसियल वेबसाइट CLICK-HERE
- आवेदन कौन कर सकता है जिनके पास खुद का जमीन हो
Land Possession Certificate (LPC) Kya Hota Hai
यह भी पढ़े :- 👉 Free-Mobile-Yojana 2023 👈
LPC Online Apply Benefits Kya HaiLPC की जरूरत कहाँ पड़ती हैं?
LPC बनाने में किन Documents की जरूरत पड़ती है?
Important Link:-
Note:-
अगर आप LPC के लिए Online Apply कर रहे हैं और आपको कुछ इस तरह का (राम प्रसाद सिंह, आपके जमाबंदी का लगान अधतन नहीं है। अधतन करने के पश्चात ही एल०पी०सी० निर्गत किया जा सकता है।) लिखा आता है तो इसका मतलब आपकी लगान रसीद में बकाया है। तो आपको कृपया पहले अपने जमीन की ऑनलाइन लगान रसीद कटा ले।
अगर आपके जमीन का दाखिल खारिज Mutation नहीं हुआ है, तो यहाँ से आप Online Dakhil kharij Bihar कर सकते हैं।
Bihar LPC Online Apply Kaise Kare
- इसे बनवाने के लिए आप सबसे पहले Bihar LPC Online Apply के आधिकारिक वेबसाइट बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के वेबसाइट जाना है, जिसका लिंक हमने इसी में दिया है।

- इस पर क्लीक करते ही आप इसके होम पेज पर पहुँच जायेंगे।
- जहाँ आपको बाई तरफ LPC Online Apply करने का विकल्प दिखेगा उस पर क्लीक करे।
- अब आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर आएगा।
- इस पर आपको यदि आप नए यूजर है तो आपको पहले रजिस्ट्रेशन वाले बटन को क्लिक करे और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करे।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो पेज होगा उसमे आपसे कुछ जानकारी माँगी जाएगी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, गृह पता, जिला आदि को सही तरीके से भरे और Register Now बटन पर क्लीक करे।
- इसके बाद आपके दिए गए मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी द्वारा इसे वेरीफाई करें।
- वेरीफाई होने के बाद आप स्वतः बिहार भूमि की ऑफिशल साइट पर जाएं। यहाँ पर अपना ईमेल-पासवर्ड डालें और दिए गए कैप्चा कोड भरकर लॉगिन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जो नया पेज खुलेगा इसमें आपको अपना डिटेल्स भरा दिखेंगा जो आपने रजिस्टर करते समय भरा होगा। अपना जिला और Circle भर दे और Apply for LPC पर क्लिक कर दें।
- अपने जिला का नाम, अंचल नाम, मौजा और हल्का का नाम भर दे। जमीन को खोजने के लिए भाग वर्तमान, रैयत नाम से खोजे, खाता नंबर से खोजें, जमाबन्दी संख्या से खोजें, प्लॉट नंबर से खोजें, समस्त पंजी 2 को नाम के अनुसार देखें आदि दिखाई देगा। आप कोई सा भी डालकर खोज करे। साथ में आप पृष्ठ संख्या वर्तमान डालकर भी सर्च कर सकते है।
- अपनी जमीन का जिसका LPC लेना है का चयन करें। आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। जिस पर आपके जमीन का सारा व्योरा दिखेगा। नीचे दिखाई पर रहे Apply for LPC पर क्लिक करें।
- इसके बाद फॉर्म में अपने सभी दस्तावेजों को स्व-अभिप्रमाणित करने के बाद अपलोड करे।
- सबसे अंत में आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा। अपने एप्लीकेशन और घोषणा-पत्र को सेव कर ले या इसकी प्रक्रिया का प्रिंट निकाल ले जिसकी जरुरत आपको बाद में Verification में होगी।
LPC Online Apply Kaise Kare Ki Puri Jankari Dekhe Video
LPC Online Apply Bihar के लिए पात्रता
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी हो।
- आपके जमीन का आपके नाम पर दाखिल खारिज सम्पन हो।
- यदि ऐसा नहीं है तो आपका अप्लाई नहीं हो सकता है।
- इसके लिए पहले आपको अपने नाम पर दाखिल खारिज कराना पड़ेगा।
- आपके भूमि का लगान बकाया नहीं होना चाहिए।
- यदि भू-लगान बकाया है तो पहले आपको चुकाना पड़ेगा।
LPC Online Apply Bihar से होनेवाले फायदे
यदि कभी आपको होम लोन या किसी अन्य प्रकार का बैंक लोन लेना हो तो इसके द्वारा आपको सरलता से मिल सकता है।इसके ही माध्यम से किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का भी लाभ दिया जाता है जो उनकी कृषि कार्यो में धन की जरूरतों को पूरा करता है। एलपीसी की आवश्यकता आपको सरकारी कामों में विशेष रुप से सरकारी योजनाओ का लाभ लेने में होता है। साथ में आप की जमीन पर कोई अन्य व्यक्ति कब्जा नहीं कर सकता है।
एलपीसी (LPC) की जरुरत कहां पड़ सकती है?
LPC Online Apply Bihar के लिए जरुरी डॉक्युमेंट्स
- आवेदन करने वाले के जमीन का रसीद
- जमीन के दस्तावेजों की प्रमाणित प्रति
- परिवार का वंशावली
- आपका पासपोर्ट साइज का फोटो
- आपका वैध मोबाइल नंबर
- आवेदक का आधार कार्ड
- जमीन का खाता संख्या
- जमीन का खाेसरा संख्या
- आपके जिला का नाम
- अंचल जिसमे आपका भूमि है
- भूमि का करेंट रसीद
- हल्का या पंचायत
- थाना संख्या
- मोबाइल नंबर
- घोषणा पत्र
LPC Application Status Online Kaise Check Kare
आवेदन की ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
- इसके लिए आप सबसे पहले बिहार भूमि राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करे जिसका लिंक हमने इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दी हुई है जहाँ से आप सीधे बिहार भूमि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- आपके सामने भूमि एवं राजस्व विभाग बिहार का आधिकारिक होम पेज ओपन हो जायेगा।
- इसके होम पेज पर ही आपको LPC आवेदन की स्थिति देखें का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उसपर क्लिक करे।
- एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपसे आवेदन की स्थिति देखने हेतू आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी।
- अपनी जानकारी जैसे कि अपने जिले का नाम, अंचल का नाम और अपना केस नंबर या डीडीटी नंबर को दर्ज करे।
- माँगी गई जानकारियां भरने के बाद सर्च वाले बटन पर क्लिक करे। जैसे ही इस पर आप क्लिक करेंगे आपके सामने एलपीसी आवेदन की स्थिति का विवरण दिखाई देगा।
- इस तरह से आप बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन तरीके से अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति का पता कर सकते है।
LPC Application Form PDF Download
Conclusion
आर्टिकल के अंत में हमें यह आशा है, कि आप सभी को हमारा यह आर्टिकल LPC Online Apply Bihar बेहद ही पसंद आया होगा। यदि, आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों एवं अपने रिश्तेदारों में शेयर जरुर करें। ताकि जरुरतमंदो के पास इस योजना की जानकारी पहुंच सके। यदि कोई प्रश्न या सुझाव हो तो हमें कमेंट जरुर करे।
LPC Online Apply Bihar से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-
उत्तर :- बिहार में एलपीसी सर्टिफिकेट एक ऐसा दस्तावेज है, जो यह बतलाता है कि वास्तव में कानूनी रुप से आपके नाम पर कितनी माप में जमीन है, या आपका कितना हिस्सा सरकार के खाते में रजिस्टर्ड है। आपके पास उपलब्ध जमीन की खाता, खेसरा, रकवा और थाना नंबर आदि का पूरा विवरण LPC पर दर्ज होता है।
2.प्रश्न :- What is the full form of LPC in property?
उत्तर :- LPC का फुल फॉर्म Land Possession Certificate होता है।
3.प्रश्न :-एलपीसी कितने दिन में बनता है?
महत्वपूर्ण सूचना: इसी तरह के और केन्द्र या राज्य सरकार द्वारा जनहित में जारी किये गए सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए आप चहेता वेबसाइट Hindi Bihar.Com पर विजिट करते रहे। जिसके माध्यम से हम सदा आपके समक्ष हमेशा नई जानकारी लेकर उपस्थित होता रहूँगा। तो आप सब अपना स्नेह और प्यार बनाये रखे और इस वेबसाइट को फॉलो करे।